शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

मेष राशिफल अगस्त 2022

नमस्कार कैसा रहने वाला होगा अगस्त 2022 का महीना मेष राशि के लिए आइए जानते हैं इस वीडियो में।

महीने की शुरुआत में थोड़ा आर्थिक व अधिक हो सकता है परंतु ओवरऑल धन का आवागमन बना रहेगा स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा आप को सजग रहने की आवश्यकता है और कैरियर में नए अवसर की संभावना बनती हुई नजर आ रही है है घर में थोड़ा सा तनाव की स्थिति बन सकती है अतः थोड़ी आपको मानसिक शांति के लिए भगवान शिव की आराधना अवश्य करनी चाहिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरु जन्म कुंडली के 8वे भाव में फल | गुरु अष्ठम भाव में फल | Guru in 8th house in horoscope

शनि कुंडली के तृतीय भाव में | Saturn in 3rd House in Horoscope