साल 2022 का आगाज होने वाला है और हर कोई व्यक्ति उत्सुक है जानने के लिए कि आने वाला साल करियर, फैमिली और स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा रहेगा ?
क्या कुछ अवसर मिलेंगे या चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ?
राशिफल जानने का यही लाभ है कि हम आने वाले अवसरों के लिए पहले से तैयार हो जाते हैं तो उनका समुचित लाभ ले सकते हैं और जो चुनौतिया आने वाली है उनके लिए अपने आप को बेहतर प्लानिंग करके तैयार कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा करियर मेष राशि वालो के लिए....
साल 2022 करियर की दृष्टि से श्रेष्ठ है शनि देव का दशम और एकादश भाव से गोचर शुभ है करियर में बेहतर उन्नति देगा एवं गुरु भी 11वे भाव में रहेंगे जो कि प्रमोशन , नई जॉब, कुछ नया व्यवसाय यदि आप शुरू करना चाहते हैं तो वह सब कुछ आप 2022 में कर पाएंगे विशेष रूप से अप्रैल तक कुछ शुभ घटना जरूर होगी। नवंबर और दिसंबर में ऊर्जा थोड़ी कम होगी, साल के अंत में थोड़ी परेशानी हो सकती है, बड़ी सलाह यह है कि कोई बड़ा कर्ज नहीं लें, पैसा सोच समझकर ही खर्च करें, कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले किसी वरिष्ठ की सलाह ले।
अब बात करें पारिवारिक दृष्टि से,
तो पारिवारिक दृष्टि से मेष राशि के लोगो के लिए यह साल शुभ रहेगा विशेष रूप से शुरुआती समय शुभ है , परिवार में शांति रहेगी, साल के अंत तक कोई धार्मिक कार्य कर सकते हैं।
स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए भोजन, योग, व्यायाम, ध्यान को अपनी डेली रूटीन में शामिल करे। आप के खुश और मानसिक रूप से शांत रहने की शक्ति बढ़ेगी
अब जानते हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय जो आप को करना चाहिए मंगलवार के दिन चमेली का तेल और सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें
गुरुवार को दाल या केले का दान करें
बेहतर योग के लिए गुरुवार के दिन व्रत भी रख सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें