शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

मेष राशि कैसा रहेगा साल 2022 आप के लिए मेष राशिफल #mesh #mesh_rashi #mesh_rashifal 2022rashifal

 साल 2022 का आगाज होने वाला है और हर कोई व्यक्ति उत्सुक है जानने के लिए कि आने वाला साल करियर, फैमिली और स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा रहेगा ?
क्या कुछ अवसर मिलेंगे या चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ? 
राशिफल जानने का यही लाभ है कि हम आने वाले अवसरों के लिए पहले से तैयार हो जाते हैं तो उनका समुचित लाभ ले सकते हैं और जो चुनौतिया आने वाली है उनके लिए अपने आप को बेहतर प्लानिंग करके तैयार कर सकते हैं। 

तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा करियर मेष राशि वालो के लिए....
साल 2022 करियर की दृष्टि से श्रेष्ठ है शनि देव का दशम और एकादश भाव से गोचर शुभ है करियर में बेहतर उन्नति देगा एवं गुरु भी 11वे भाव में रहेंगे जो कि प्रमोशन , नई जॉब, कुछ नया व्यवसाय यदि आप शुरू करना चाहते हैं तो वह सब कुछ आप 2022 में कर पाएंगे विशेष रूप से अप्रैल तक कुछ शुभ घटना जरूर होगी। नवंबर और दिसंबर में ऊर्जा थोड़ी कम होगी, साल के अंत में थोड़ी परेशानी हो सकती है, बड़ी सलाह यह है कि कोई बड़ा कर्ज नहीं लें,  पैसा सोच समझकर ही खर्च करें, कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले किसी वरिष्ठ की सलाह ले।

अब बात करें पारिवारिक दृष्टि से,
तो पारिवारिक दृष्टि से मेष राशि के लोगो के लिए यह साल शुभ रहेगा विशेष रूप से शुरुआती समय शुभ है , परिवार में शांति रहेगी, साल के अंत तक कोई धार्मिक कार्य कर सकते हैं।


स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए भोजन, योग, व्यायाम, ध्यान को अपनी डेली रूटीन में शामिल करे। आप के खुश और मानसिक रूप से शांत रहने की शक्ति बढ़ेगी

अब जानते हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय जो आप को करना चाहिए मंगलवार के दिन चमेली का तेल और सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें
गुरुवार को दाल या केले का दान करें
बेहतर योग के लिए गुरुवार के दिन व्रत भी रख सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरु जन्म कुंडली के 8वे भाव में फल | गुरु अष्ठम भाव में फल | Guru in 8th house in horoscope

शनि कुंडली के तृतीय भाव में | Saturn in 3rd House in Horoscope