शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के उपाय | शुक्र के उपाय | Shukra ke Upay

शुक्र के उपाय जिनको करने से निश्चित ही आप को शुभ फल प्राप्त होंगे , यह उपाय काफी वास्तविक और ज्योतिषीय आधार पर हैं, जिनके करने से निश्चित ही आप के जीवन में सुख समृद्धि, प्रेम , आकर्षण, सौंदर्य और सुख वैभवता की मात्रा बढ़ेगी।

1. सबसे पहले आप को अपने बेडरूम घर इत्यादि को साफ सुंदर रखना चाहिए।

2. घर में शाम के समय कुछ मेलोडी म्यूसिक प्ले करें, प्लांट्स रखें घर में , अपने बेडरूम में किसी सुंदर छोटे बच्चे अथवा बच्ची की तस्वीर लगाइये ,आप स्वयं अपनी भी लगा सकते हैं पर बचपन वाली।

3. अंगूठे में चांदी का छल्ला पहने ,यह गोल होना चाहिए बीच में जॉइंट न हो किसी भी शुक्लपक्ष के शुक्रवार को शुभ नक्षत्र में धारण कर लें, इस छल्ले को पहनने से पहले दूध से धो लें, एवं ॐ ह्रीं शुक्राय नमः मंत्र की 108 बार जप कर के धारण कर लें, इससे आप के अंदर ग्लो बढेगा, व्यवहार में सौम्यता आएगी, चमक ओज बढेगा।

4. घर के किसी बुजुर्ग महिला से एक चांदी का सिक्का लें और इसे पैक कराकर के अपने पर्स या उस स्थान पर हमेशा रखे जहाँ आप पैसा रखती हैं, धन वैभव की वृद्धि करेगा यह उपाय।

5. डेली टाइम पर बाथ लें, चेहरे और बॉडी पर दही , दूध से वॉश करें डेली नहाते टाइम।
बाथरूम में नंगे पैर कभी भी न जाए, सोने से पहले एक बार हाथ मुंह धो लें, 
और कोशिश करें कि साफ कपड़े पहने धुले हुए।
परफ़्यूम यूज़ करना चाहिए या गुलाब जैसी खुशबू रखें कुछ पास

6. ॐ ह्रीं शुक्राय नमः मंत्र की डेली एक माला जप जरूर करें।

7. शुक्रवार के दिन सफेद वस्तु का दान करें जैसे चावल, दूध, दही, गुड़, शक्कर, सफेद मिठाई, सफेद कपड़े, श्रृंगार की सामग्री। यह दान किसी महिला या बच्ची को करें तो बेहतर होगा।

8.शुक्रवार को सफेद गाय को चारा दें।

9. हाथ में या किसी जगह कुछ सफेद धागा या सफेद कपड़े पहने जब किसी कार्य विशेष के लिए जाए तब

10. हीरा पहन सकते हैं अथवा ओपल भी पहन सकते हैं पर रत्न ज्योतिषीय सलाह के बाद ही पहने अन्यथा नकारात्मक फल भी प्राप्त हो सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरु जन्म कुंडली के 8वे भाव में फल | गुरु अष्ठम भाव में फल | Guru in 8th house in horoscope

शनि कुंडली के तृतीय भाव में | Saturn in 3rd House in Horoscope