शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में
यह बृहस्पति आप को माता-पिता का सेवक बनाएगा।
आप के अंदर कृतज्ञता देखने को मिलेगी।
आप का हृदय साफ होगा सरल स्वभाव होगा इस वजह से जो मन की बात है उसको आप सब के सामने आसानी से बोल देते है यह कई बार आप के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
कार्य क्षेत्र में मंद गति से उन्नति देगा, कई बार यह देखने को मिलता है कि यदि आप किसी व्यक्ति अथवा वस्तु से अधिक प्रेम करेंगे तो परमात्मा आप को उस वस्तु से दूर कर देगा यदि आप अपनी मर्जी से करते हैं तब तो ठीक है अन्यथा इस वजह से दुख भी होता है।
पैतृक संपत्ति मिलने के योग बनते हैं, आप का परिवार काफी रसूखदार नामदार हो सकता है।
जीवन का शुरुआती समय कष्टमय और बाद का जीवन बेहतर रहेगा।
आप सरल हृदय होने की वजह से किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं अतः सावधान रहें।
गुरु आप को संपत्ति और संतान की चिंता देगा। कुछ रहस्यात्मक प्रकृति भी देगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें