शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

शेयर मार्केट में सफलता के योग कुंडली में | Share Market Mai Safalta ke Yog Kundli mai

जन्म कुंडली में शेयर मार्केट में सफलता के योग :- 

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह हैं जहाँ व्यक्ति के अंदर रिस्क लेने की क्षमता, अच्छी बौद्धिक क्षमता, मजबूत मन यानी कि जल्दी घबराहट नहीं होनी चाहिए और चालाकी मार्केट के हिसाब से मूव कर जाने की क्षमता होगी तो आप सफलता प्राप्त कर लेंगे।

अब इन्हीं सब गुणों को हम जन्मकुंडली के माध्यम से समझने की कोशिश करते हैं, 
सबसे पहले जरूरी है कि आप की कुंडली में चंद्रमा बली होना चाहिए वह आप का जन्म शुक्ल पक्ष के आसपास का हो, चंद्रमा किसी भी रूप से पीड़ित नहीं होना चाहिए।

फिर बुध की स्थिति कुंडली में अच्छी होनी चाहिए तभी आप कम्पनियों के बारे में समझ पाएंगे, लॉजिक क्षमता बेहतर होने से आप को टेक्निकल ज्ञान अच्छा होगा।

फिर कुंडली में राहु बली होना चाहिए जो कि आप को साम-दाम की नीति देगा यानी कि चालाकी कब किस स्टॉक से निकलना है कब एंटर करना है, समय के हिसाब से खुद को शिफ्ट करने की क्षमता देगा। अचानक से बड़ा लाभ भी राहु ही करवाता है।

गुरु और शुक्र भी मजबूत होने चाहिए क्योंकि यह भाग्य और धन और सुख के कारक है इनके बिना आप कभी धन का उपभोग नहीं कर सकते है, न कभी भी आप के पास धन आएगा।

अब बात करें कुंडली के भावों की तो जन्म कुंडली मे लग्न, दूसरा भाव, पंचम भाव , नवम भाव और एकादश भाव भी मजबूत होना चाहिए एयर इनके स्वामियों का आपस में यदि सम्बंध बनता है तो निश्चित ही व्यक्ति को बड़ा लाभ होता है।

दूसरा भाव धन का है, पंचम भाव निवेश का है, नवम भाव भाग्य का है और ग्यारहवा भाव लाभ का स्थान है।

इसके अलावा कुंडली में मंगल और तृतीय भाव भी बली होना चाहिए इससे व्यक्ति की रिस्क लेने की क्षमता मजबूत होगी तभी व्यक्ति बड़ा गेम खेल पाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरु जन्म कुंडली के 8वे भाव में फल | गुरु अष्ठम भाव में फल | Guru in 8th house in horoscope

शनि कुंडली के तृतीय भाव में | Saturn in 3rd House in Horoscope