शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में
शनि जन्मकुंडली के दूसरे भाव में
यह शनि आप को अपने परिवार से लगाव देगा।द्वतीय भाव हमारी वाणी का भी है और शनि एक अनुशासन प्रिय ग्रह है यह आप को स्पष्ट वादी और हमेशा सच बोलने वाला और सच का साथ देने वाला बनाता है।
दूसरे भाव को हम धन भाव भी कहते हैं यहाँ स्थित शनि आप को टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी धनार्जन कराएगा।
आप के जन्मस्थान दूर जाने पर तरक्की और धन देगा।
यदि हम धन की बात करें तो शनि यहाँ स्थित होकर धीरे धीरे आर्थिक स्तर में वृद्धि करेगा।
आप एक निचले स्तर से अपनी जॉब या कार्य आरंभ करेंगे और जब आप उस कार्य में परफेक्ट हो जाओगे तब शनि आप को gradually growth देगा।
यहाँ स्थित शनि आप को खर्चीला तो बनाएगा पर आप के अंदर यह समझ होगी कि आप को पैसा किस जगह खर्च करना है जरूरत की जगह पर ही पैसा खर्च करने वाला बनाता है न कि फिजूलखर्ची करने वाला।
शनि दूसरे भाव के फप वीडियो रूप में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें