लग्न में स्थित बृहस्पति के फल
यदि लग्न में ही बृहस्पति स्थित है यह आप को बहुत अच्छा सलाहकार बनाता है ज्ञानी बनाता है, पर अक्सर यह देखने में मिल सकता है इस ज्ञान का प्रयोग आप अपने जीवन में उस प्रकार से नहीं कर पाते हैं
यह बृहस्पति स्वतंत्र मानसिकता देगा किसी के अंडर में काम करने में आप को तकलीफ आएगी क्योंकि यदि आप ने कोई सजेशन दिया और उसको नहीं माना गया तो आप को लग सकता है कि आप का मान भंग हुआ है।
आप मान-सम्मान को अधिक महत्व देते हैं अपने जीवन में।
जिम्मेदारी उठाने वाला स्वभाव देगा यदि कोई कार्य आप को दिया जाता है तो आप उसको जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे और आप के रिश्तेदारों के लिए आप एक अच्छे सम्बंधी होंगे उनके किसी भी कार्य के लिए आप आगे रहेंगे उनकी कोई समस्या होगी तो आप आगे रहेंगे, इसका एक नुकसान भी है कि इस वजह से आप अपनी फैमिली को कम समय दे पाए तो यह शिकायत आप के परिवार के लोगो की बनी रह सकती है।
बुद्धि को परिपक्व बनाएगा दूर की सोच कर काम करने वाले, नैतिकता वादी बनायेगा, समाज और कानून विरोधी कार्य आप नहीं करेंगें।
बृहस्पति लग्न में स्थित होकर यह आप को उदार बनाएगा पर आप अपने लिए दूसरे व्यक्ति से सहायता मांगने में थोड़ा संकुचित महसूस करेंगे।
यदि आप के द्वारा की हुई सहायता का कोई आप को क्रेडिट न दे तो आप को बुरा लगता है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि निस्वार्थ ही काम करें, और अपने परिवार के प्रति भी समय और ध्यान देना चाहिए
लग्न में बैठे बृहस्पति की दृष्टि पंचम भाव और भी है अतः यह आप की बुद्धि को प्रभावित करेगा यानी आप के आने वाले समय में आप के निर्णय सही रहेंगे। 7वे भाव और गुरु को दृष्टि आप को मिलने वाले लोगो में आप की बुद्धि ज्ञान का स्टेटस कुछ बड़ा हुआ रह सकता है। नवम भाव और गुरु की दृष्टि आप को भाग्य सहयोग देगी और नैतिकता वादी धार्मिक आचरण करने वाला बनायगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें