शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में
कोरोना महामारी अत्यंत भयावह रूप ले चुकी है, आज के समय हर कोई त्राहिमाम कर रहा है हर कोई यह जानना चाहता है कि यह कोरोना महामारी कब अंत होगी।
बृहस्पति देव ने हाल ही में राशि परिवर्तन करके जब यह कुंभ राशि में आये तभी से भारत में कोरोना महामारी ने सर उठाना शुरू कर दिया था। केतु जो कि इन सब का कारक है वह भी अपने उच्च अवस्था में अतः यह कोरोना को बल दे रहा है।
गुरु जब फिर से वक्री होते हुए राशि परिवर्तन करेंगे मकर राशि में तब यह महामारी खत्म होने लगेगी। भारत में सामान्य स्थिति होने में लगभग दिसंबर माह 2021 तक का समय लग सकता है।
हालांकि जून के बाद से ग्रहों की स्थिति कुछ ऐसी बन रही है जो हालात को सामान्य करने लगेगी।
भारत की कुण्डली पर बुध मारकेश हैं । राहु लग्न में हैं और शनि भी 27 तारीक से वक्री होने वाले हैं ये सिलसिला इतनी जल्दी ठीक नहीं होगा । फाइनेंशियली भी और कोरोना की दृष्टि से वैसे 2020 ट्रेलर था 2021 इंटरवल और 2022 का अंत शायद सुखद हो ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें