शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

उच्च ग्रह भी दे सकते हैं खराब फल !


कई बार हम देखते हैं कि पत्रिका में ग्रह उच्च के बैठे हुए हैं तो हम कहने लग जाते हैं कि व्यक्ति के लिए बहुत शुभ फल देंगे उनकी दशा अच्छी जाएंगी और जब दशा आती है तो हमको इसके विपरीत परिणाम देखने को मिलता है, ऐसा क्यों होता है ? यह सब हम जानने का प्रयास करेंगे।

ज्योतिष में ग्रहों के फल जानने के कुछ नियम हैं : 

1. सबसे पहले देखें कि कौन सा ग्रह उच्च का कहीं अकारक ग्रह तो उच्च का नहीं है, अगर ऐसा है तो हमें उससे ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
अकारक ग्रह वे ग्रह हैं जो 3, 6, 8 या 12 भाव का स्वामी हैं, और यह ग्रह उच्च का हो तो बेहतर फल नहीं देगा।
वहीं लग्न का स्वामी ,त्रिकोण का स्वामी, योगकारक ग्रह उच्च के हो बेहतर फल देने वाले होते हैं।


2. उच्च ग्रह के साथ नीच का ग्रह स्थित होने से उच्च ग्रह की शक्ति कम होती है जिस वजह से वह जितने अच्छे फल दे सकता था उतने बेहतर परिणाम नहीं दे सकता क्योंकि उच्च ग्रह में से ऊर्जा स्थानांतरित होती है नीच ग्रह की तरफ।

3. ग्रहों के कई बल शास्त्रों में बताए गए हैं उन्हीं में से यह उच्च नीच का बल राशि आधारित है, इसी प्रकार ग्रह यदि शुभ भाव उच्च न हो तो उसके फलों में गिरावट आती है जैसे कोई ग्रह 6वे भाव, 8 वे भाव में या 12 वे भाव में उच्च होता है तो यह बेहतर नहीं माना जाता पर इसका अपवाद सिंह लग्न है क्योंकि सिंह लग्न में मंगल 6वे भाव में उच्च होकर भाग्य स्थान को देखता है  और 8वी दृष्टि से लग्न को देखता है अतः यह शुभ फल दाई होगा वहीं सिंह लग्न में ही गुरु उच्च का हो तो 12वे भाव में बैठेगा और यह 8वे भाव को देखेगा अतः यह गुरु से हमको ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
ग्रह यदि दिकबल हीन है तो उच्च होने पर भी उसके फलों में कमी होगी वहीं नीच ग्रह भी यदि दिकबली है तो उसके फलों में वृद्धि होगी, शुभता-अशुभता ग्रह के भाव के स्वामित्व पर निर्भर करेगी।

4. उच्च ग्रह यदि अस्त हो तो भी उसके फलों में कमी देखने को मिलेगी।

5. उच्च ग्रह का वक्री होना भी ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता कई विद्वानों के मतानुसार।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरु जन्म कुंडली के 8वे भाव में फल | गुरु अष्ठम भाव में फल | Guru in 8th house in horoscope

शनि कुंडली के तृतीय भाव में | Saturn in 3rd House in Horoscope