शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में
ज्योतिष में हम राशियों और भाव की मदद से काफी कुछ बता सकते हैं किसी भी व्यक्ति के बारे में सिर्फ ब्लैंक चार्ट को देख कर के भी हम बहुत कुछ भविष्यवाणी कर सकते हैं आज मैं आपको कुछ ऐसे सूत्र बताऊंगा इस लेख में किसके द्वारा आप बहुत कुछ किसी व्यक्ति के बारे में बता सकते हैं।
एक प्राकृतिक कुंडली होती है इसे हम काल पुरुष की कुंडली कहते हैं यह मेष लग्न से प्रारंभ होती है और यह लिए संसार के सभी व्यक्तियों के लिए समान रूप से एप्लीकेबल होती है। कुंडली का दसवां भाव हमारे प्रोफेशन को दिखाता है और काल पुरुष कुंडली के दसवें भाव में मकर राशि आती है जो कि हमारे करियर को लेकर के अति महत्वपूर्ण राशि बनती है, यह मकर राशि आप की कुंडली के जिस किसी भी भाव में यह मकर राशि जायेगी आप के करियर में उस भाव से जुड़े गुण देखने को मिल सकते हैं। यह मकर राशि उदाहरण के लिए आपकी कुंडली के छठे भाव में आ गई तो यह देखने को मिलेगा की छठवां भाव क्या है ? यह भाव हमारे रोग रिपु व ऋण को दिखाता है तो हो सकता है आप डॉक्टर हो या फिर हेल्थ से जुड़े हुए किसी कार्य में लगे हुए हो सकते हैं रिपु की बात आ गई तो हो सकता है आप लोगों से जुड़े हुए न्याय व्यवस्था से जुड़े हुए किसी क्षेत्र में काम कर रहे हो सकते हैं और और धन की बात आ गई तो यह देखने को मिल सकता है कि आप किसी फाइनेंस से जुड़े हुए संस्था में अभी काम कर रहे हो यह भी संभव है।
इसी प्रकार यदि हम धन की बात करें तो धन को दिखाने वाली राशि है वृषभ राशि। वृषभ राशि आपकी कुंडली कि जिस किसी भी भाव में जाएगी तो उस भाव से जुड़ कर के आप अपने जीवन में पैसा कमाएंगे उदाहरण की बात कर लेते हैं तो जैसे कि दूसरे भाव में यदि आप की कुंडली में वृषभ राशि आती है तो हो सकता है आप जेम्स और ज्वेलरी के काम से जुड़ करके पैसा कमा सकते हैं आपकी फैमिली सेविंग्स काफी अच्छी हो सकती हैं आपकी फैमिली जो भी काम में है उससे जुड़ कर के भी आप पैसा कमा सकते हैं और आपकी यहां पर आप बैंकिंग या फाइनान्स से जुड़ी हुई संस्था से भी पैसा बना सकते हैं, तो यह सब चीजें देखने को मिल सकती है तीसरे भाव में वृषभ राशि आती है तो हो सकता है आप टूर एंड ट्रेवल के काम से पैसा कमा रहे हैं कमिश्निंग का काम हो सकता है एजेंट का काम हो सकता है ट्रेडिंग का काम हो सकता है लेखन का, आर्टिकल का या मीडिया से जुड़ा हुआ कोई काम हो सकता है तो आप इस तरह से पैसा कमा सकते हैं वहीं चौथे भाव में वृषभ राशि आती है हो सकता है आप प्रॉपर्टी लेंड है भूमि वाहन व्हीकल होम होम डिजाइन से जुड़ा हुआ काम घर से जुड़ा हो कोई काम ऐसे काम जुड़कर पैसा कमा सकते हैं पांचवें भाव में वृषभ राशि आती है तो हो सकता है सॉल्यूशन से जुड़ सकते हैं और सातवें भाव में वृषभ राशि आती है तो आप रिटेल बिजनेस से जुड़ करके काफी अच्छा धन कमा सकते हैं। 11वे भाव में वृषभ राशि आती है तो आप अपने सोशल नेटवर्क से income बना सकते है। 12 वे भाव की बात करें तो यहां पर हो सकता है आप घर से दूर रहकर आप कोई काम कर रहे हैं,mnc में काम कर रहे हो तो काम हो सकते हैं आप भरपूर मात्रा में धन कमा सकते हैं। एक्सपोर्ट इम्पोर्ट का भी काम या कुलमिलाकर कहे तो 12 वे भाव का फ्लेवर देखने को मिल सकता है।
डिटेल में जानने के लिए आप चाहे तो हमारा वीडियो देख सकते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें