शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
3rd house, 6th house and 8th house give immense wealth | Dhan Yog
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
-
कुंडली में अक्सर हम तीसरे भाव , छठवे भाव और आठवे भाव को बुरा मानते है लेकिन यह भाव भी किसी व्यक्ति को अपार धन दे सकते हैं। यदि कुंडली में इन भावों के स्वामी नीच होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में कठिनाइयों को कम करते हैं क्योंकि यह भाव जीवन में स्ट्रगल और प्रयत्नों को दिखाते हैं यदि कुंडली में इन भावों के स्वामी का नीच होना या इन भावों का पीड़ित होना आप के जीवन में कठिनाई को कम करता है जैसे कि तीसरा भाव प्रयत्न को दिखाता है तो कोई व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक प्रयत्न करने पड़े तो ये ज्यादा बेहतर होगा कि व्यक्ति को आसानी से चीजे मिल जाये इश्लिये तीसरे भाव का पीड़ित होने ठीक माना जाता है। इसी प्रकार हम 6वे भाव की बात करें तो यह भाव संघर्ष रोग कर्ज शत्रु को दिखाता है यदि यह भाव बली होगा तो व्यक्ति के शत्रु बड़े होंगे कर्ज बड़ा होगा, बीमारी भी कोई बड़ी ही होगी जैसा ग्रह है उसी प्रकार के गुण देखने को मिलेंगे यदि इसके उलट यह भाव में नीच का ग्रह हो या पीड़ित हो तो व्यक्ति को संघर्ष कम करना होगा रोग शत्रु यह सब कमजोर हो जाएंगे।
अगर आठवे भाव का भी यही हाल है क्योंकि यह भाव परेशानी और परिवर्तन दुःख का भाव है यदि इस भाव में ग्रह नीच का हो तथा 8वे भाव का स्वामी नीच का हो तो यह होता है कि व्यक्ति के जीवन में दुःख कम होगा परिवर्तन कम होंगे लेकिन इसके साथ साथ हमको लग्न मजबूत चाहिए।
इन ग्रहों की स्थिति हमको नवमांश कुंडली में भी देखनी चाहिए क्योंकि इससे यह पता चलता है कि ग्रह की वास्तविक स्थिति कैसी होगी नवांश में ग्रह यदि नीच का या फिर मित्र या स्व राशि का है तो ठीक माना जायेगा और विशेष कर वह 3,6 और 8 भाव में ही हो।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇
इन सबके विपरीत कुंडली में पहले, पांचवे और नवे भाव का मजबूत होना जरूरी है तथा पाप प्रभाव से मुक्त होना व्यक्ति के लिए शुभ होता है यदि पाप प्रभाव इन भावों पर या इनके स्वामियों पर होगा तो व्यक्ति को कठिनाई देखने को मिलेगी।
बृहस्पति के आठवे भाव में फल बृहस्पति कुंडली के 8वे भाव में स्थित हो तो यह किसी प्रकार का लंबी अवधि का रोग दे सकता है। अध्यात्म ज्योतिष जैसी विद्दाओ में रुचि देगा। बुद्धि को स्थिर करेगा यानी कि विचार आसानी से परिवर्तित नहीं होंगे एक बार जो राय बन गई वो अटल होगी। विवाह के बाद 1 या 2 साल के अंदर किसी प्रकार की आर्थिक हानि हो सकती है अथवा भावनात्मक हानि किसी की मृत्यु के द्वारा हो सकती है। आप दीर्घायु होंगे। कार्य क्षेत्र में उतार चड़ाव देगा। बृहस्पति की दृष्टि व्यय भाव पर होगी जो कि बड़ी मात्रा में धन खर्च करवाती है। गुरु की धन भाव पर दृष्टि दिखाती है कि फ्लो ऑफ मनी बना रहेगा। सुख भाव पर दृष्टि अपने घर और वाहन का सुख जरूर देगी आप को। यह बृहस्पति संतान की उन्नति के लिए बेहतर स्थिति है पर प्रथम संतान के जन्म के समय कुछ कष्ट देखने को मिल सकता है। उधार आप को सोच समझ कर देना चाहिए अन्यथा पैसा फसने का योग बनता है। गुरु आठवे भाव में फल को वीडियो रूप में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
शनि के कुंडली के तृतीय भाव में फल शनि कुंडली के तृतीय भाव में स्थित है यह आप को मेहनती पराक्रमी कर्मठ बनाएगा, आप को प्रोफेशन में जो भी आप हेड होगा वेग सदैव ही आप से प्रशन्न रहेगा आप की मेहनत की वजह से। विद्दा अध्ययन में किसी प्रकार विलंब या रुकावट दे सकता है, आप मेहनत के द्वारा चीजो को सीखते हैं अभ्यास प्रेक्टिस से आप को ज्ञान देगा, व्यवहारिक ज्ञान आप को अच्छा होगा। भाई-बहनों की वजह से यह शनि आप को दुख दे सकता है आप के धैर्य को चेक करेगा अथवा भाई-बहनों को तकलीफ दे सकता है। उन्नति विलंब से देगा , जीवन के उत्तरार्ध में उन्नति देगा। अपने वाहन का सुख देगा, स्वभाव में संतोषीपन होगा। संतान प्राप्ति विलंब से हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप को नैतिकता वादी बनाता है, धर्म संस्कृति में जो रीति रिवाज है उनके पीछे का लॉजिक ढूढने का प्रयास आप का रहता होगा, साथ ही जरूरमंद व्यक्ति की सहयता, परोपकार, इत्यादि में आप का मन अधिक लगता होगा। भाग्य में उन्नति विलंब से होगी सही जगह पर धन का व्यय कराएगा, टुकड़ो में धन खर्च अधिक होगा। धर्म शास्त्रों का ज्ञान देगा। आप अच्छे सलाहकार होंगे और कानून ,टे...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें