शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

Kundali milan | क्यों किया जाता है जन्म कुंडली मिलान ?

अक्सर आप ने देखा होगा हिन्दू समाज में जब भी लोग विवाह करने के लिये अग्रसर होते हैं तो सबसे पहले कहते हैं कि बच्चों की कुंडली मिलान कर लिया क्या ? आखिर क्यों कहा जाता है कुंडली मिलान के लिये ? यही सब प्रश्न मेरे मन मे भी आते पर जब मैंने कुछ जगह अध्यन किया आदि तब जाकर एक समझ बनी वो में आप से शेयर कर रहा हूँ।
विवाह से पूर्व कुंडली मिलान, गोत्र मिलान किया जाता है, नाड़ी मिलान की जाती है, ये सब कुछ बहुत ही साइंटिफिक प्रक्रिया है, आप देख लेना चाहो तो कभी भी जिस किसी की भी नाड़ी समान है गोत्र समान है तो 100% उनका ब्लड ग्रुप भी एक ही होगा, और उनके DNA में भी समानता होगी लगभग, और अगर ये लोग विवाह करेंगे तो विवाह के बाद परेशानी आना आरम्भ हो जाएंगी, जैसे सन्तान उत्तपत्ति न होना, भले ही दोनों बोल्जिकली ठीक हों, फिर भी कुछ न कुछ समस्या आना , और अगर जैसे तैसे सन्तान हो भी जाये तो उसके मंद मति का होना, जैसी बातें सामने आती हैं। पर आज कल प्रेम विवाह का प्रचलन बड गया है, और कुछ संस्थाओं ने सर्वे किया कि प्रेम विवाह करने वाले लोगों के ही तलाक सबसे ज्यादा होते हैं, क्योंकि कुंडली मिलान नहीं कि गई, प्रेम सिर्फ हार्मोन होता है डोपामाइन उसी का खेल है, जब तक वो है तब तक प्रेम है, और यही हार्मोन सबसे जल्दी नष्ट होता है, लोग आवेग में आकर माता पिता समाज से अलग जाकर विवाह कर लेते हैं फिर बाद में तकलीफे आना आरम्भ हो जाती हैं , जिंदगी नरक बन जाती है, शादी सिर्फ घिसटने लगती है, कल तक वो व्यक्ति या महिला संसार की सबसे खूबसूरत महिला थी अब उसी का चेहरा नहीं देखा जाता, तो मेरा आप से निवेदन है कि कभी भी आवेग में आकर कोई निर्णय न ले, आवेग में लिए निर्णय के गलत होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, और खासकर कोई बड़ा निर्णय जो आप के जीवन को दिशा प्रदान करे । जन्म कुंडली इत्यादि का मिलान कर के ही इन सब मामलों में आगे बड़ें...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरु जन्म कुंडली के 8वे भाव में फल | गुरु अष्ठम भाव में फल | Guru in 8th house in horoscope

शनि कुंडली के तृतीय भाव में | Saturn in 3rd House in Horoscope