शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

नीच भंग राज योग (neech bhang raj yoga )

नीच भंग राज योग जैसा कि नाम से ही पता चलता है , इस योग के तो जिस ग्रह की नीचता भंग हो जाये और वो अपनी नीचता त्याग कर उच्चता की ओर अग्रसर हो जाये उस अवस्था को नीच भंग राज योग कहा जाता है, तो आप को कुछ निम्नलिखित नियमो का ध्यान रखना होगा जब इस योग को कुंडली में देखें तो-
तो सबसे पहले आप को देखना है कि जो ग्रह नीच अवस्था में है और जिस राशि में नीच का स्थित है उस राशि का स्वामी अगर उच्च का है, अथवा उस राशि में आकर कोई ग्रह ग्रह उच्च का हो जाता है वो उसी नीच ग्रह के साथ युति में स्थित हो, जैसे बुद्ध मीन राशि में नीच का होता है, अब यदि गुरु उच्च का हो अथवा शुक्र बुद्ध के साथ स्थित हो तो यह नीच भंग राज योग बनेगा, और यदि यह योग 3,6,8,10,11 वे भाव में बनता है तो विशेष शुभ फलदाई होता है।
एक दूसरा नियम भी है यदि ग्रह जिस राशि मे नीच का स्थित है उस राशि का स्वामी चन्द्र या लग्न से केंद्र में हो तो भी यह राजयोग बनता है, पर इसकी शक्ति अब पिछले वाले राजयोग से कम दिखाई देगी, उदाहरण से देखिये सूर्य तुला राशि मे नीच का है और यदि शुक्र अथवा शनि, चन्द्रमा या लग्न से केंद्र में हो तो यह राजयोग बनता है। तीसरे प्रकार का भी योग बनता है जब जो ग्रह नीच राशि में स्थित है उसका स्वामी अथवा उस राशि में उचच होन वाला ग्रह चंद अथवा लग्न स केंद्र में हो अब इस नियम मैं ये जरूरी नहीं कि वो स्वग्रही हो, इसकी प्रबलता थोड़ी कम होती है ऊपरोक्त दोनो राजयोगों से। अब जब आप इस योग में युति को देखे तो डिग्री का अवश्य ध्यान रखें। नीच भंग राज योग में ग्रह शुभ फल देते हैं बाहरी जीवन में जैसे कर्म क्षेत्र, पब्लिक लाइफ में पर यह इतना अच्छा फल नहीं दे पाता है, व्यक्तिगत जीवन में शुभ फल नहीं दे पाता है। आशा है आप को मेरा लेख पसन्द आया होगा नीचभंग राज योग पर।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरु जन्म कुंडली के 8वे भाव में फल | गुरु अष्ठम भाव में फल | Guru in 8th house in horoscope

शनि कुंडली के तृतीय भाव में | Saturn in 3rd House in Horoscope