संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

Mars In 1st House in Hindi | Mangal in 1st house| Mangal Pahle Bhav me |...

चित्र

Mangal Dosh kya Hota Hai | Manglik Dosh Kya Hai | Manglik Dosh Upay | B...

चित्र
मंगल दोष और मांगलिक होने में बहुत बड़ा अंतर है दोनों को आप को जानने की आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति की पत्रिका में मंगल यदि द्वादश, प्रथम, द्वतीय, चतुर्थ, सप्तम, और अष्टम भाव में स्थित हो तो व्यक्ति मंगली होता है पर मंगल दोष तब बनेगा जब मंगल पीड़ित हो सूर्य राहु केतु शनि के द्वारा अथवा कुंडली के 6,8,12 भाव के स्वामी के द्वारा। मंगल दोष को हमको चंद्र कुंडली और नवांश में भी देखना चाहिए। मंगल दोष होता है तब व्यक्ति का विवाह विलंब से होता है। कई बार अन्य दुर्योग भी बने तो विवाह में विच्छेद हो सकता है डिवोर्स सेपरेशन इत्यादि भी हो सकता है अथवा आये दिन लड़ाई झगड़े भी हो सकते हैं। अब बात करें उपाय की तो आप को 108 बार जप करें ॐ बृहस्पतये नमः मन्त्र की एक माला जप करें । ॐ शुं शुक्राय नमः मंत्र का भी जप करें। हनुमानजी महाराज की आराधना करें इससे मंगल दोष कम होगा। और कृपया कर इस को शेयर करें।

Saturn in 12th house | shani 12 bhav me

चित्र
शनि ग्रह 12 वे भाव में परिणाम को समझने से पहले हमको समझना चाहिए 12 वे भाव को। 12 वा भाव दिखाता है आध्यत्म को, हमारे होने वाले व्यय को, विदेश यात्राओं को, हॉस्पिटल, जेल, मानसिक स्वास्थ्य, शैय्या सुख को।  जब शनि 12 वे भाव मे आएगा तो यह हमारे खर्चो को बड़ा सकता है शनि शुभ स्थिति में हुआ तो पूण्य कार्य में धन व्यय होगा अथवा बीमारी रोग और कानूनी मुकदमो में धन का व्यय होता है। शनि की तृतीय दृष्टि धन भाव पर होने से व्यक्ति धन को जोड़ने के प्रति ज्यादा प्रयत्न शील होता है। व्यक्ति के शत्रु ज्यादातर उसका कुछ कर नहीं पाते है। ऐसा व्यक्ति हॉस्पिटल, जेल, अथवा घर से दूर रहकर कार्य करने वाला होता है। शनि 12 वे भाव में वैवाहिक सुख के लिए ठीक नहीं है क्योंकि 12वा भाव शैय्या सुख का है तो शनि इसमे नीरसता लाता है कई बार अन्य योग भी खराब हो तो डिवोर्स तक ला सकता है। अगर आप शनि के बारे अधिक जानना चाहते है तो मेरी वीडियो देखिये   वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Saturn in 11th House in Hindi | Shani in 11th House | शनि 11वे भाव में |...

चित्र

4May, Mangal Rashi Parivartan 2020 | Mars Transit May 2020 | Mangal Goch...

चित्र