संदेश

शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

यदि बच्चे को लग गई गए नजर तुरंत करें यह काम

नमस्कार, यदि आप के बच्चे को बार बार नजर लग जाती है तो आप शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर, हनुमानजी के कंधे पर से सिंदूर लाकर नजर पीडित बच्चे के माथे पर लगाने से बुरी नजर का प्रभाव कम होता है बच्चे को नजर लग गई है और हर वक्त परेशान व बीमार रहता है तो लाल साबुत मिर्च को बच्चे के ऊपर से तीन बार वार कर जलती आग में डालने से नजर उतर जाएगी। बच्चा दूध पीने में आनाकानी करें तो शनिवार के दिन कच्चा दूध उसके ऊपर से सात बार वारकर कुत्ते को पिला देने से बुरी नजर का प्रभाव दूर हो जाता है यदि कोई बच्चा नजर दोष से बीमार रहता है और उसका समस्त विकास रुक गया है तो फिटकरी एवं सरसों को बच्चे पर से सात बार वारकर चूल्हे पर झोंक देने से नजर उतर जाती है। यदि यह सुबह, दोपहर एवं शाम तीनों समय करें तो एक ही दिन में नजर दोष दूर हो जाता है।

हथेली के रंग से जानें व्यक्ति का स्वभाव

नमस्कार समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति की हथेली का रंग गुलाबी दिखाई देता है, वह शाही सुख प्राप्त करने वाला होता है। यदि इन लोगों की छोटी-छोटी बातें भी पूरी नहीं होती हैं तो इन्हें क्रोध आ जाता है। हालांकि, ये लोग बहुत जल्दी खुश भी हो जाते हैं। ऐसे लोग अच्छे स्वभाव और उच्च विचारों वाले होते हैं। घर-परिवार और समाज में अपने गुणों के कारण मान-सम्मान प्राप्त करते हैं।  किसी व्यक्ति की हथेली का रंग पीला दिखाई देता है तो यह किसी प्रकार की बीमारी होने की संभावना को व्यक्त करता है।

नाखून से जानें व्यक्ति का स्वभाव

नमस्कार क्या आप जानते हैं समुद्र शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के नाखून से उसके स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति के नाखून बहुत छोटे हैं तो ऐसे व्यक्ति थोड़े संकीर्ण विचारों वाले होते हैं।  लंबे नाखूनों वाले व्यक्ति प्रगतिशील, दयावान और हंसमुख होते हैं। जिन लोगों के नाखूनों का आकार चौकोर होता है, वह लोग किसी भी समस्या में बड़ी जल्दी घबरा जाते हैं।  जिन लोगों के नाखून पतले और लंबे होते हैं, ऐसे लोग किसी भी परिस्थिति में शीघ्रता और आसानी से निर्णय नहीं कर पाते हैं। ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद

मेष राशिफल अगस्त 2022

चित्र
नमस्कार कैसा रहने वाला होगा अगस्त 2022 का महीना मेष राशि के लिए आइए जानते हैं इस वीडियो में। महीने की शुरुआत में थोड़ा आर्थिक व अधिक हो सकता है परंतु ओवरऑल धन का आवागमन बना रहेगा स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा आप को सजग रहने की आवश्यकता है और कैरियर में नए अवसर की संभावना बनती हुई नजर आ रही है है घर में थोड़ा सा तनाव की स्थिति बन सकती है अतः थोड़ी आपको मानसिक शांति के लिए भगवान शिव की आराधना अवश्य करनी चाहिए

क्या भगवान शिव की आधी परिक्रमा करनी चाहिए कितना है सत्य ?

चित्र
नमस्कार अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि भगवान शिव की आधी परिक्रमा करनी चाहिए शिवलिंग की कभी पूरी परिक्रमा नहीं करनी चाहिए परंतु यह बात कितनी सत्य है इसका हम उत्तर आपको आज इस वीडियो में देंगे। आप सभी ने एक पौराणिक कथा अवश्य ही सुनी होगी जिसमें भगवान गणेश और कार्तिकेय जी के बीच एक प्रतियोगिता होती है कि कौन अधिक योग्य है तो उन दोनों ने यह तय किया कि कौन सबसे पहले धरती की परिक्रमा पूर्ण कर लेगा वही सबसे अधिक योग्य होगा। जिसमें कार्तिकेय जी अपने वाहन मयूर से पूरी पृथ्वी की परिक्रमा करने के लिए निकल जाते हैं परंतु भगवान गणेश सिर्फ माता पार्वती और भगवान शिव की एक परिक्रमा पूर्ण कर लेते हैं उनका कहना था कि यह माता पिता के चरणों में समस्त लोक है। इस प्रसंग से विदित होता है कि भगवान शिव की भी हम परिक्रमा कर सकते हैं और यह पूर्ण मिथ है कि भगवान शिव की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए या शिवलिंग की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए।

कुंडली में शुक्र अशुभ फल दे रहा है तो ये करें उपाय

यदि आप की जन्म कुंडली में शुक्र अशुभ फल दे रहे हैं इस वजह से आप को स्किन से जुड़ी समस्या , वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही है तो आप को उपाय के रूप में प्रत्येक शुक्रवार को दही से स्नान करना चाहिए। दही में इत्र डालकर नहाने से सुख व संपत्ति में वृद्धि होती है।