संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शनि लग्न में स्थित हो | shani in 1st house | शनि कुंडली के पहले भाव में

चित्र
शनि कुंडली में लग्न स्थित हो तो व्यक्ति को कुछ हद इंट्रोवर्ट बनाएगा मतलब की अपने मन की बात शेयर नहीं करते आप हर किसी से आसानी से। शनि व्यक्ति को कर्तव्यों को पालन करने वाला बनाता है। शनि मैरिड लाइफ में स्थायित्व तो देगा लेकिन आकर्षण स्नेह की कमी भी कर सकता है। शनि लग्न में स्थित हो तो यह व्यक्ति को कर्मठ मेहनती बनाएगा। शनि लग्न में स्थित हो तो व्यक्ति की गुप्त दान धर्म की प्रवृत्ति हो सकती है और व्यक्ति ज्यादातर कर्मवादी स्वभाव के होंगे।

मल मास में करें ये घर की सुख शांति और समृद्धि के लिए

मल मास उपाय 1. पति अपनी पत्नी और पत्नी अपने पति के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक मल मास के दौरान सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदी में स्नान करे या नहाने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें एवं कम से कम 11 मिनट तक गायत्री मंत्र का जप करें। इससे अच्छे स्वास्थ्य के साथ सुख एवं समृद्धि जरूर आएगी। 2. नौकरी एवं व्यापार में तरक्की के लिए 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक मल मास के दौरान आप भगवान विष्णु को तुलसी के पत्तो के साथ खीर का भोग लगाएं औऱ विष्णु सहस्रनाम का पाठ जरूर करें,  इससे भगवान विष्णु जल्द ही प्रशन्न होंगे और आप को वो सब मिल जाएगा जो आप डिजर्व करते हैं। 3. 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक मलमास के दौरान रोजाना शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक प्रज्वलित करें और ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र का जप करते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा लगाए। इससे घर में सुख शांति आएगा और नकारात्मक ऊर्जा और किसी का जादू टोना किया कराया यह सब कुछ दूर हो जाएगा।

मेष राशि कैसा रहेगा साल 2022 आप के लिए मेष राशिफल #mesh #mesh_rashi #mesh_rashifal 2022rashifal

 साल 2022 का आगाज होने वाला है और हर कोई व्यक्ति उत्सुक है जानने के लिए कि आने वाला साल करियर, फैमिली और स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा रहेगा ? क्या कुछ अवसर मिलेंगे या चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ?  राशिफल जानने का यही लाभ है कि हम आने वाले अवसरों के लिए पहले से तैयार हो जाते हैं तो उनका समुचित लाभ ले सकते हैं और जो चुनौतिया आने वाली है उनके लिए अपने आप को बेहतर प्लानिंग करके तैयार कर सकते हैं।  तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा करियर मेष राशि वालो के लिए.... साल 2022 करियर की दृष्टि से श्रेष्ठ है शनि देव का दशम और एकादश भाव से गोचर शुभ है करियर में बेहतर उन्नति देगा एवं गुरु भी 11वे भाव में रहेंगे जो कि प्रमोशन , नई जॉब, कुछ नया व्यवसाय यदि आप शुरू करना चाहते हैं तो वह सब कुछ आप 2022 में कर पाएंगे विशेष रूप से अप्रैल तक कुछ शुभ घटना जरूर होगी। नवंबर और दिसंबर में ऊर्जा थोड़ी कम होगी, साल के अंत में थोड़ी परेशानी हो सकती है, बड़ी सलाह यह है कि कोई बड़ा कर्ज नहीं लें,  पैसा सोच समझकर ही खर्च करें, कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले किसी वरिष्ठ की सलाह ले। अब बात करें पारिवारिक ...

जन्म कुंडली में राहु अशुभ फल दे रहा है तो करें यह उपाय

यदि आप की जन्म कुंडली में राहु अशुभ फल दे रहा है और आप को यदि राहु की दशा भी चल रही है तो सफेद धतूरे के पुष्प को 7 शनिवार शिवलिंग पर चढ़ाये तो राहु जनित पीड़ा से व्यक्ति को शांति मिलती है।।

शुक्र ग्रह को मजबूत करने का उपाय shukra upaay

जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह यदि मजबूत हो तो व्यक्ति के जीवन में कभी सुख साधनों की कमी नहीं होती.... शुक्र को यदि आप मजबूत करना चाहते हैं तो ये उपाय जरूर करें १. सुगंधित परफ्यूम इत्यादि का डेली यूज़ करें २. शुक्रवार के दिन गौ माता की रोटी और गुड़ दें ३. शुक्रवार के दिन कोशिश करें श्वेत वस्त्र पहनने की ४. प्रत्येक शुक्रवार दही से स्नान करें

सूर्य राशि परिवर्तन 15 दिसंबर 2021 , कर्क-तुला-कुंभ-मीन राशि के जातकों के लिए है विशेष शुभ

नमस्कार 16 दिसंबर 2021 के दिन सूर्य देव राशि परिवर्तन करके एक अग्नि तत्व राशि धनु में प्रवेश करने जा रहे हैं, सूर्य स्वयं अग्नि तत्व का ग्रह होने की वजह से इस राशि में कम्फर्टेबल महसूस करता है। सूर्य का यह गोचर कर्क-  तुला - कुंभ - मीन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा क्योंकि शास्त्र के अनुसार चंद्र राशि से सूर्य का गोचर 3,6, 10, 11 भाव में शुभ माना जाता है। आइए जानते है तुला राशि के लिए सूर्य राशि परिवर्तन का फल तुला राशि से सूर्य का गोचर तृतीय भाव में होगा अतः इस दौरान आप साहस से भरे रहेंगे और किसी से भी नहीं डरेंगे। आप अपने शत्रुओं को परास्त करने में सफल रहेंगे। आप बाहर से भले ही सख्त हों, लेकिन अंदर से आपका दिल बेहद ही कोमल रहेगा। इस दौरान आप स्वस्थ रहेंगे और जीवन के सुखों का खुलकर आनंद लेंगे। आप अपने संचार कौशल से दूसरों को प्रभावित करने में भी सफल होंगे। आप एक अच्छी फिटनेस रूटीन का पालन करने की तरफ ज्यादा झुकाव रखेंगे और कुछ व्यायाम या जिमिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल भी कर सकते हैं। आप की वाणी काफी सौम्य रहने वाली है, लेकिन कभी-कभी लोग आपकी बातों का गलत मतलब भी निकाल सकते है...